-
Advertisement
देश में Corona के चार लाख से ज्यादा मरीज, 4133 की मौत-ठीक होने वालो का भी ग्राफ ऊपर
देश इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) से बेहाल है। स्वास्थ्य व्यवस्था (Health System) चरमरा गई है। हालत ये है कि कोरोना संक्रमितों (Corona Infections) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक ही दिन में चार लाख से ज्यादा यानी 409300 नए केस सामने आए हैं। इसी तरह 24 घंटे में ही 4133 ने दम तोड दिया। हालांकि,इस सबके बीच राहत की बात ये है कि ठीक होने वालों का ग्राफ ऊपर की तरफ ही है। इस अवधि में एक ही दिन में 3.86 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। लेकिन मौत के बढ रहे आंकड़ों ने देश के सामने रूला देने वाली तस्वीरें खड़ी कर दी हैं।
ये भी पढ़ेः ऑक्सीजन आवंटन के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई Task Force -टॉप डॉक्टर्स शामिल
दूसरी लहर के खतरनाक होने से देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन (Remdesivir and Oxygen) की भारी किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। वहीं श्मशान घाटों (Cremation Ghats) पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है।