-
Advertisement
#HP_Corona : जनवरी माह में अब तक नए मामलों से दो गुणा अधिक ठीक- पढ़ें यह खबर
शिमला। हिमाचल में इस माह अब तक कोरोना (Corona) के 1,747 मामले सामने आए हैं। वहीं, 3,807 कोरोना पॉजिटिव ठीक होने में कामयाब रहे हैं। साथ ही 36 कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। आज अब तक कोरोना के 5 मामले आए हैं। वहीं, 72 ठीक हुए हैं। किसी कोरोना पॉजिटिव की भी जान नहीं गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 57,024 पहुंच गया है। अभी 517 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 55,536 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना रिकवरी रेट 97.38 फीसदी के आसपास है। कोरोना डेथ रेट 1.67 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona: हिमाचल में आज 41 मामले और 81 ठीक- किसी की नहीं गई जान
किस जिला में कितने नए मामले और कितने हुए ठीक
सोलन (Solan) में चार व चंबा में एक मामला अब तक आया है। सिरमौर के 22, शिमला के 14, सोलन के 11, बिलासपुर, हमीरपुर व कांगड़ा (Kangra) के पांच-पांच, मंडी के चार, कुल्लू के 3, ऊना के दो व चंबा का एक कोरोना पॉजिटिव ठीक हुआ है।
यह भी पढ़ें: सात महीने बाद Active Corona Patients का आंकड़ा दो लाख के नीचे, साढ़े चार लाख को लगी Vaccine
अब तक किसे जिले में कितनी डेथ और कितने रिकवर
शिमला में 262, कांगड़ा में 198, मंडी (Mandi) में 122, कुल्लू में 83, सोलन में 70, चंबा में 51, हमीरपुर में 48, ऊना में 40, सिरमौर में 29, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की जान गई है। शिमला में 9,986, मंडी में 9,702, कांगड़ा में 7,800, सोलन में 6,538, कुल्लू (Kullu) में 4,305, सिरमौर में 3,247, हमीरपुर में 2,906, बिलासपुर में 2,871, चंबा में 2,863, ऊना में 2,764, किन्नौर में 1,315 और लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) में 1,239 अब तक ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: अब Cambodia ने भारत से मांगी #CoronaVaccine, जानें अब तक किन देशों ने की डिमांड
प्रदेश में एक्टिव केस और कुल मामले
हिमाचल के 11 जिलों में सौ से कम मामले हैं। कांगड़ा जिला में 112, सिरमौर में 85, सोलन में 64, मंडी व हमीरपुर में 58-58, शिमला में 46, ऊना में 45, चंबा में 18, बिलासपुर में 14, कुल्लू में 9 व किन्नौर (Kinnaur) व लाहुल स्पीति में चार-चार एक्टिव मामले हैं। शिमला में 10,298, मंडी में 9,886, कांगड़ा में 8,112, सोलन में 6,672, कुल्लू में 4,399, सिरमौर में 3,361, हमीरपुर (Hamirpur) में 3,013, चंबा (Chamba) में 2,934, बिलासपुर में 2,910, ऊना में 2,849, किन्नौर में 1,335 और लाहुल स्पीति में 1,255 कुल मामले हैं।