-
Advertisement

सात महीने बाद Active Corona Patients का आंकड़ा दो लाख के नीचे, साढ़े चार लाख को लगी Vaccine
नई दिल्ली। भारत (India) में सात महीने बाद एक्टिव कोरोना मरीजों (Active Corona Patients) की संख्या दो लाख के नीचे आई है। इस समय देश में सबसे ज्यादा कोरोना (Corona) के एक्टिव मामले केरल (Kerla) और महाराष्ट्र में हैं, जबकि देश में अब तक साढ़े चार लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना के टीके (Corona Vaccine) लगाए जा चुके हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की ओर से मंगलवार को दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan)ने कोरोना केस और कोरोना वैक्सीन को लेकर जानकारी साझा की।
यह भी पढ़ें: अब Cambodia ने भारत से मांगी #CoronaVaccine, जानें अब तक किन देशों ने की डिमांड
Major highlights this week
4,54,049 people have been vaccinated till early morning today
After 7 months, active cases have come down to 2 lakhs; continue to decline
Cumulative &positivity rate is 5.63% and 1.99% respectively: Secretary, @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/gs5dBaM6dP
— PIB India (@PIB_India) January 19, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि 16 जनवरी से लेकर आज सुबह तक देश में 4,54,049 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसके अलावा सात महीने बाद पहली बार देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या दो लाख से कम हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन मौतों की संख्या अब 140 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में सिर्फ दो राज्यों में 50 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। केरल में 68 हजार और महाराष्ट्र में 51 हजार से ज्यादा कोरोना के सक्रिय मामले हैं।
#COVID19 situation in the country
Case per million is 7,668
Active cases are less than 2% of the total no. of cases
Death per million is 110
Test per million is 136,089
Overall case fatality rate is 1.44%#IndiaFightsCOVID19 pic.twitter.com/M5nvUEXk62
— PIB India (@PIB_India) January 19, 2021
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने दूसरे देशों के साथ तुलना करते हुए बताया कि भारत कोरोना टीकाकरण को लेकर काफी अच्छी स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका में पहले हफ्ते में पांच लाख 56 हजार 208 लोगों का टीकाकरण किया गया और हम तीन दिन में यह नंबर पार कर लेंगे। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में पहले हफ्ते 1,37,897 लोगों का टीकाकरण किया गया, जबकि रूस में पहले हफ्ते 52 हजार लोगों को कोरोना टीका लगाया गया था।