-
Advertisement
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बनते ही इमोशनल हुए मोर्ने मोर्केल बोले- मेरे लिए खास पल
Bowling coach Morne Morkel: भारतीय क्रिकेट टीम में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद कई बड़े बदलाव हुए हैं। इन में अब से अहम था भारतीय ओपनर गौतम गंभीर को हेड कोच (Gautam Gambhir appointed as head coach) के रूप में नियुक्त करना इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल (Former South African fast bowler Morne Morkel) को टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच बनाया गया। मोर्ने मोर्केल का पहला कार्यकाल बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से होगा, जिसके लिए वह चेन्नई में टीम के साथ प्री-सीजन कैंप में जुड़ चुके हैं। गंभीर ने पहले भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड( BCCI) से गेंदबाजी कोच के पद के लिए मोर्कल के नाम पर विचार करने का अनुरोध किया था। मोर्केल ने 2006 से 2018 के बीच 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं।
सबसे पहले अपने पिता को फोन किया
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मोर्ने मोर्केल ने टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनने के बाद अपनी भावनाओं को साझा किया। उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस खबर की जानकारी मिली, तो उन्होंने सबसे पहले अपने पिता को फोन किया और इस खास पल को उनके साथ साझा किया। मोर्केल ने आगे बताया कि मोर्केल ने आगे बताया कि टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजी कोच बनने का यह अवसर उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में खिलाड़ियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना जरूरी होता है और वह कई भारतीय खिलाड़ियों के साथ पहले से ही जुड़े हुए हैं। मैंने कई खिलाड़ियों के खिलाफ खेला है, आईपीएल में भी उनका खेल देखा है और अब उनके साथ कैंप में हूं। मेरे लिए ये बहुत जरूरी है कि मैं खिलाड़ियों के साथ दोस्ती और अच्छा रिश्ता बनाऊं।