-
Advertisement
मस्जिद विवाद को हिंसक रंग देने के आरोप में 50 के खिलाफ FIR दर्ज
Mosque Dispute Protest FIR Against 50 People : शिमला के संजौली (Sanjauli) स्थित मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने को लेकर किए गए प्रदर्शन (Protest) के दौरान हिंसा (Violence) के आरोप में 50 लोगों पर मामला दर्ज (FIR Against 50 People) किया गया है। इनमें (VHP Leader) विहिप नेताओं,पूर्व पार्षदों को भी नामजद किया गया है। बीती 11 सितंबर को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के संजौली में प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प की, बैरिकेड तोड़ दिए और पथराव किया। इस प्रदर्शन के उग्र रूप को देखते हुए पुलिस ने पानी की बौछारें और लाठियां चलाईं। जिसमें पुलिस कर्मियों और महिलाओं सहित करीब 10 लोग घायल (Injured) हुए थे।
कॉल डिटेल रिकॉर्ड एकत्र किए गए
मस्जिद के अवैध ढांचे को गिराने के लिए किए गए विरोध-प्रदर्शन को भड़काने वाले लोगों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड एकत्र किए गए हैं अब इसमें और लोगों के खिलाफ भी (FIR) मामले दर्ज किए जाएंगे। पुलिस (Shimla Police) ने सीसीटीवी फुटेज, वीडियो और फोटोग्राफ में लोगों के हाथ में पत्थर लिए हुए होने के सबूत जुटा लिए हैं। पुलिस ने अब तक जिन 50 लोगों की पहचान की है और आठ मामले दर्ज किए हैं उनमें दुकानदारों के अलावा चौपाल और ठियोग के लोग भी शामिल बताए गए हैं।
-संजू
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group