-
Advertisement
ये कैसी मां! पैदा होते ही गोबर के ढेर के पास छोड़ दी नन्ही जान
नाहन। हमारे शास्त्रों में कन्या को देवी का स्वरूप मान कर उसकी पूजा की जाती है। लेकिन अभी भी समाज में ऐसे लोग हैं जो कन्या के जन्म को एक बोझ मानते हैं। जिला सिरमौर ( sirmaur distt) के शिलाई उपमंडल में तो एक मां ने बच्ची को जन्म देने के बाद उसे गोबर के ढेर के पास छोड़ दिया। स्थानीय निवासी ने जब नवजात ( New Born) को देखा तो पुलिस ( Police) को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अस्पताल पहुंचा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि मानवता को शर्मसार करने वाले मां के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: पैदल चल रहे व्यक्ति के बैग की पुलिस ने ली तलाशी तो मिला नशे का सामान
रोनहाट उपतहसील की शंखोली पंचायत के कमियारा (खड़काह) में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति अपने खेत की ओर जा रहा था तो उसने गोबर के ढेर के पास से नवजात के रोने की आवाज सुनी। जब उसने नजदीक जा कर देखा तो गोबर के बीच एक नवजात शिशु दबा हुआ दिखा। बच्चे का सिर्फ थोड़ा मुंह खुला रखा हुआ था। बाकी पूरा शरीर गोबर से ढका हुआ था। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर सीएचसी में तैनात डॉक्टर के साथ पहुंची। इसके बाद नवजात को 108 एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल शिलाई पहुंचाया गया। पुलिस थाना के प्रभारी मस्त राम ठाकुर ने बताया कि पुलिस की प्राथमिकता इस नन्ही बच्ची की जान बचाना है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। बच्ची को जन्म देने के बाद उसे लावारिस छोड़ने वाली मां का भी जल्द पता लगाया जाएगा।