-
Advertisement
उमड़ी भीड़ के बीच पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी तीन बच्चों की मां, गांव बना तमाशबीन
रांची। कोरोनाकाल में जहां एक तरफ पूरी दुनिया कहीं ना कहीं खौफ में हैं, वहीं दूसरी तरफ झारखंड (Jharkhand) से एक ऐसी खबर सामने आई है जो तस्वीर का दूसरा पहलू है। यहां तीन बच्चों की मां (Mother of Three Children) ने भरी पंचायत में पति को छोड़ प्रेमी (lover) के साथ रहने की जिद की तो इस घटनाक्रम को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। मामला गुमला जिले (Gumla District) के कामडारा प्रखंड क्षेत्र का है।
ये भी पढे़ं – Viral Video: बॉयफ्रेंड के साथ बिता रही थी सुकून के पल, फिर बालों में लगी आग
गांव की 40 वर्षीय तीन बच्चों की मां गांव के ही युवक के साथ पिछले 15 दिनों से छिप कर रह रही थी। महिला के पति और बच्चों ने उसे प्रेमी के घर से जब बरामद कर पुलिस के हवाले किया तो उसने दो टूक कहा कि पति के साथ नहीं रहना चाहती है। यदि उसे जबरन पति के पास भेजा गया तो वह खुदकुशी कर लेगी। अंतत: पुलिस (Police) ने उसे प्रेमी के हवाले कर दिया। इससे पहले गांव पहुंचने पर गरई गांव में ग्रामीण सत्यनारायण साहू (Satyanarayana Sahu) के नेतृत्व में तेली समाज की एक बैठक हुई, जिसमें प्रेमी-प्रेमिका को बुलाया गया। उनको समझाया गया, लेकिन वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। अंतत: ग्रामीणों ने भी उसे प्रेमी के हवाले कर दिया। बैठक में ही प्रेमी ने उसकी मांग भरी। मालूम हो कि उसके प्रेमी की पत्नी की मौत छह वर्ष पूर्व हो चुकी है, उसके भी दो बच्चे भी हैं। इस पूरे घटनाक्रम को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ा रहा।