-
Advertisement
हिमाचल में यहां 17 औद्योगिक इकाईयां स्थापित करने को एमओयू साइन, 1723 को मिलेगा रोजगार
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला के विभिन्न स्थानों पर 17 औद्योगिक इकाईयां (Industrial Units) स्थापित की जाएंगी। जिसको लेकर गुरुवार को उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति (Rakesh Prajapati) की उपस्थिति में एमओयू (MOU)साइन हुए। इन 17 इकाइयों के माध्यम से जिला में 427 करोड़ का निवेश आएगा। वहीं, 1723 युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा। उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति ने जिला में स्थापित विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों से बैठक कर उद्योगपतियों (industrialists) को पेश आ रही समस्याओं को भी जाना और उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया।
राकेश प्रजापति ने मैहतपुर, हरोली, अंब, गगरेट व जीतपुर उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि आगामी अक्तूबर माह में दूसरे चरण की ग्राउंड ब्रेकिंग का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें लगभग 15 हजार करोड़ रुपये के एमओयू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग (Industry Department) द्वारा विभिन्न स्थानों पर लैंड बैंक का निरीक्षण भी किया जा रहा हैए जिससे उद्योगों स्थापित करने के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो। प्रजापति ने उद्योग संघों द्वारा उठाए गए मुद्दों एवं समस्याएं को सरकार को अवगत करवा कर निदान करने का आश्वासन दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…