-
Advertisement
Kangra जिला में इस मार्ग पर 8 फरवरी तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित- जाने क्यों
धर्मशाला। कांगड़ा (Kangra) जिला के धर्मशाला उपमंडल के तहत खनियारा कस्बा अदंराड टिक्करी टंग रोड़ पर सीमेंट कंकरीट का कार्य होना है। इसके चलते 8 फरवरी तक उक्त मार्ग पर कोई वाहन नहीं आ जा सकेगा। वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग (Alternative Route) का प्रयोग करना होगा। पीडब्ल्यूडी (PWD) सब डिवीजन नंबर दो धर्मशाला के सहायक अभियंता ने जानकारी दी है कि खनियारा कस्बा अदंराड टिक्करी टंग रोड़ पर सीमेंट कंकरीट के प्रस्तावित निर्माण कार्य के चलते इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही 8 फरवरी तक प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने लोगों से इस अवधि के दौरान वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की अपील की है, ताकि कार्य को सुचारू रूप से किया जा सके।