-
Advertisement
सबसे भ्रष्ट और निकम्मी सरकार, कांग्रेस के कारण पूरे देश में हो रही फजीहत
Anurag Thakur Attacked Sukhu Govt: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर मनाए जाने वाले जश्न के खिलाफ बीजेपी ( BJP) सभी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में ऊना व चंबा में बीजेपी( BJP) ने जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। ऊना में हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर( MPAnurag Thakur)और सिकंदर कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे, जबकि चंबा में सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने (MP Dr Rajiv Bhardwaj) रोष रैली में हिस्सा लिया। ऊना में अनुराग ठाकुर ने कहा कि जन-जन की जुबान पर एक ही बात कि प्रदेश के सात दशकों के इतिहास में पहली बार सबसे भ्रष्ट और निकम्मी सरकार आई है। जयराम ठाकुर ने जो परियोजनाएं शुरू कीं, उनको प्रदेश की मौजूदा सरकार ने पूरा तो क्या करना, रद्द कर दिया। 23 लाख महिलाओं को 1500 रुपये देने तो दूर जो बीजेपी सरकार की ओर से 1150 रुपये 2.35 लाख बहनों को दिए जाते थे , उसे भी बंद कर दिया गया।
राहुल गांधी के खटाखट मॉडल खटारा
अनुराग ने कहा कि किसानों से दो रुपये किलो गोबर और 100 रुपये किलो दूध खरीदने का वादा अधूरा है। नई नौकरी (New Jobs) तो दूर की बात, सरकारी नौकरी करने वालों को वेतन और पेंशन (Salary and Pension)भी समय पर नहीं दी जा रही। अनुराग ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कारण हिमाचल की फजीहत पूरे देश में हो रही। बिजली में सेस लगा दिया, पानी पर सरचार्ज लगा दिया। राशन के दाम बढ़ा दिए। महाराष्ट्र और हरियाणा (Maharashtra and Haryana) में राहुल गांधी के खटाखट मॉडल को खटारा घोषित किया गया, वहां कमल का फूल खिला। इस मौके पर ऊना सदर विधायक सतपाल सत्ती, पूर्व विधायक राजेश शर्मा, चैतन्य शर्मा, देवेंद्र भुट्टो, बलबीर चौधरी, पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
सुनैना जसवाल