-
Advertisement
सूरजकुंड मेले में डॉ सिकंदरः जनजातीय इलाकों से मेले में आये उद्यमियों से की चर्चा
हरियाणा के फरीदाबाद में अरावली की वादियों में चल रहे 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में राज्यसभा सांसद प्रोफेसर डाक्टर सिकंदर कुमार ने हिमाचली स्टाल का दौरा किया और हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों से मेले में भाग लेने आये उद्यमियों से विस्तृत चर्चा की उन्होंने हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा चाय, मोटे अनाज, कुठ, काला जीरा, शहद, पश्मीना, ऊन और औषधीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि हिमाचल उत्पादों को राष्ट्रीय मार्केट में एक विशिष्ट उत्पाद के रूप में पहचान प्रदान करवाई जा सके।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा बीच में ही छोड़ने की सोच रहे थे-कांग्रेस नेता का खुलासा
सांसद सिकंदर कुमार ने हिमाचली उत्पादों को जीआई टैग प्रदान करने और इनकी गुणवत्ता और पैकिंग आदि को जायदा आकर्षक बनाने की और ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया ताकि यह बहुराष्ट्रीय कम्पनियों से प्रतिस्पर्धा कर सकें। इसअवसर पर सिकंदर कुमार और उनकी पत्नी ज्योति सिकंदर ने विभिन्न राज्यों और प्रतिभागी देशों के स्टॉलों का दौरा किया तथा मेले में भाग लेने आये प्रतिभागियों से उनके उत्पादों की मार्केटिंग आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा उन्हें आपस में बेहतर तालमेल स्थापित करने की सलाह दी।