-
Advertisement
ब्रेकिंगः पेपर लीक मामले में उमा और नितिन के लिखावट के स्पेशल कोर्ट में लिए सैंपल
हमीरपुर। भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के बहुचर्चित पेपर लीक मामले में आरोपी उमा आजाद और नितिन आजाद के आज स्पेशल कोर्ट में लिखावट के सैंपल लिए गए। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में विजिलेंस की टीम ने दोनों आरोपियों को पेश किया और वहां जज के सामने यह सैंपल लिए गए। सैंपल लेने के इस मामले को बेहद महत्वपूर्ण पेपर लीक मामलों में माना जा रहा है।
आरोपी उमा आजाद और नितिन को ऑक्शन रिकॉर्डर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में आरोपी बनाया गया है।शुक्रवार को इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था। सोमवार को कोर्ट में इन्हें फिर से पेश किया जाना है। उमा आजाद और उनके दूसरे बेटे निखिल आजाद और दलाल संजय की ओर से कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है जिस पर भी इसी सप्ताह सुनवाई होनी है।बीते शनिवार को कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई थी इसे 5 सितंबर तक बढ़ा दिया गया था।
विजिलेंस की एसआईटी टीम कर सकती है बड़ा खुलासा
लिखावट सैंपल लिए जाने के बाद अब यह भी माना जा रहा है कि विजिलेंस की एसआईटी टीम एक दो सप्ताह तक कोई बड़ा खुलासा भी कर सकती है। उल्लेखनीय है कि अलग-अलग पेपर लीक मामलों में मुख्य आरोपी उमा आजाद दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया गया था तब से अभी तक सलाखों के पीछे ही है। विजिलेंस की एसआईटी टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। अब तक भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग मैं 14 अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने की बात सामने आ चुकी है जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें तीन आरोपी अभी भी सलाखों के पीछे हैं उनमें मुख्य आरोपी उमा आजाद निखिल आजाद और संजीव शामिल है।
विजिलेंस के एसपी राहुल नाथ का कहना है कि आरोपी उमा आजाद और नितिन आजाद को कोर्ट में पेश किया गया है जहां उनके लिखावट के सैंपल लिए गए हैं। टीम सभी पहलुओं को जोड़कर अलग-अलग पेपर लीक मामलों की जांच कर रही है।