-
Advertisement
धर्मशाला पहुंचे एमएस बिट्टा, बोले- ‘पंजाब को राजनीति खा गई’
धर्मशाला। एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट (Anti Terrorist Front) के अध्यक्ष मनिंद्र जीत सिंह बिटटा (MS Bitta) बुधवार को धमर्शाला पहुंचे। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने तालिबान (Taliban) को दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी फैक्ट्री बताया। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान (Afganistan) में तालिबान का राज कायम होने से पूरी दुनिया में आतंकवाद तेजी से फैलेगा।एमएस बिट्टा ने कहा कि तालिबान ने अमेरिका में हमला किया था। यूनाइटेड नेशन को बैठक कर तालिबान पर पाबंदी लगाने पर विचार करना चाहिए। अन्यथा वहां मानवाधिकारों का बहुत बड़ा नुकसान होगा।
यह भी पढ़ें:अलका लांबा बोलीं-‘सिद्धू की सियासी पारी का अंत, कपिल शर्मा शो में जमकर लगाए ठहाके’
कुर्सी और सत्ता की भूख ने बर्बाद किया पंजाब
बिट्टा ने कहा कि पंजाब में राजनीतिक गलतियों की वजह से 36 हजार बेगुनाहों का खून बहा। सत्ता और कुर्सी की भूख ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है। हम सब की गलतियों से पंजाब बर्बाद हुआ है, लेकिन कोई सबक नहीं लिया गया। राजनीतिक लोग ही पंजाब को नोच कर खा गए। बिट्टा ने कहा कि पंजाब में फिर से खालिस्तानी आतंक ना पनपे, इसलिए हमने चुनाव लड़ा। बिट्टा ने कहा कि कुर्सी व सत्ता की भूख ने पहले ही पंजाब को बर्बाद किया है, क्या अब फिर से वही होगा, ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
बिटटा के उपर बन रही है पिक्चर
बिट्टा ने कहा कि उनके जीवन पर फिल्म बन रही है। अब कोरोना मामलों में कमी आई है, जल्द फिल्म पर काम शुरू होगा। बिटटा ने कहा कि संघर्ष क्या होता है, इतने बम हमने क्यों झेले, राजनीतिक आतंकवाद कितना खतरनाक होता है, यह सब फिल्म में देखने को मिलेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…