-
Advertisement
Mukesh बोले: अपनी कारगुजारियों का ठीकरा नौकरशाही और कर्मचारियों पर फौड़ रहे #CMjairamthakur
ऊना। हिमाचल में होने वाले नगर निकाय और पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों ने प्रदेश के सर्द मौसम में सियासी गर्माहट ला दी है। जिला परिषद प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार (Election Campaign) कर रहे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने आज सीएम जयराम पर जमकर जमकर जुबानी बाण छोड़े। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर खुद मान चुके है कि उनकी सरकार फेल हो चुकी है, लेकिन सीएम अपनी कारगुजारियों का ठीकरा नौकरशाही और कर्मचारियों पर फौड़ रहे है।
यह भी पढ़ें: #Mandi के धर्मपुर ब्लॉक में पंचायत प्रधान चुनाव मामले पर हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित
मुकेश ने कहा कि सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि तीन साल जो सरकार चल भी पाई है वो केवल नौकरशाही और कर्मचारियों की बदौलत ही चली है। मुकेश ने कहा कि सीएम जयराम (CM Jai Ram Thakur) नौकरशाही को कोसने की बजाय आत्मचिंतन करें की उनकी सरकार फेल क्यों हुई है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में बदलाव की लहर चल चुकी है और इन चुनावों के बाद 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सत्ता में आएगी। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली के गांव लोअर बढेड़ा में कांग्रेस (Congress) समर्थित जिला परिषद प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान आयोजित नुक्कड़ सभा में मुकेश ने जहां प्रदेश सरकार की नाकामियों को जनता के समक्ष रखा वहीँ सीएम जयराम ठाकुर पर भी जमकर जुबानी बाण छोड़े।