-
Advertisement
मुकेश ने जहरीली शराब मामले पर घेरी सरकार, सीमेंट-बिजली के दाम घटाने की भी उठाई मांग
ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने मंडी जिला में हुए जहरीली शराब कांड मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार है बीजेपी के ही शासन और प्रशासन के साथ-साथ तमाम तंत्र हैं ऐसे में इस शराब कांड मामले पर विपक्ष को निशाना बनाना बिल्कुल भी तर्कसंगत नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) स्वयं आबकारी कराधान एवं पुलिस विभागों के मंत्री हैं। ऐसे में प्रदेश में हुई जहरीली शराब से मौतों के मामले में सीएम को स्वयं जिम्मेदारी लेनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश भर में ठेकों की नीलामी को स्थगित किया जा रहा है जिससे एक बड़ा षड्यंत्र होने की भी बू आ रही है। उन्होंने कहा कि एक बार नीलाम हुए ठेकों को बार.बार एक्सटेंड करने की नीति प्रदेश सरकार द्वारा अपनाई जा रही है। सीएम को स्पष्ट करना चाहिए कि प्रदेश सरकार शराब के ठेकों की नीलामी करने से गुरेज क्यों कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: जहरीली शराब मामलाः 13 आरोपियों की चल-अचल संपत्ति को सीज और फ्रीज
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरजमी पर बिजली और सीमेंट (Electricity and Cement) इन दो महत्वपूर्ण चीजों का उत्पादन किया जाता है। लेकिन विडंबना यह है कि किसी राज्य के नागरिकों को यह दोनों चीजें बाहरी प्रदेशों की तुलना में अधिक महंगी मिल रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश में सीमेंट के रेट बढ़ाए गए हैं और बिजली के दामों को बढ़ाने की तैयारी चल रही है, ऐसे में प्रदेश में सरकार जनता को किस प्रकार का तोहफा देने का प्रयास कर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीमेंट और बिजली के दामों में बढ़ोतरी करना प्रदेश की जनता को महंगाई के बोझ तले दबाने के समान है। जिसका कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करती है। यदि जल्द सरकार ने इन फैसलों को वापस न लिया तो कांग्रेस जन आंदोलन शुरू करने से भी गुरेज नहीं करेगी। मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेशवासियों को पूर्ण राजयत्व दिवस की बधाई भी दी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के निर्माण से लेकर अभी तक कि प्रदेश में कांग्रेस सरकारों की तमाम उपलब्धियां भी गिनाई।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group