-
Advertisement
मुकेश अग्निहोत्री बोले: तबादलों के पीछे ना भागें शिक्षक, गुणात्मक शिक्षा पर दें ध्यान
ऊना। हिमाचल प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा (Qualitative Education) पर ध्यान दे रही है। ऐसे में शिक्षक तबादलों के पीछे ना भाग कर गुणात्मक शिक्षा की तरफ ध्यान दें। यह बात मंगलवार को ऊना जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज के वार्षिक समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने कही। मुकेश अग्निहोत्री इसी कॉलेज के छात्र भी रह चुके हैं। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा पर ध्यान दे रही है, उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में शिक्षा की लौ जगाने के लिए प्राथमिक से लेकर बड़े शिक्षण संस्थानों तक सब कुछ उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व वीरभद्र सरकार (Former Virbhadra Govt.) के समय प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों के विकास को लेकर खूब काम किया गया।
जिस कॉलेज में पढ़े, उसी में मुख्यातिथि बन पहुंचे डिप्टी सीएम मुकेश
वहीं अब वर्तमान सरकार का फोकस गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने पर है जिसको लेकर तमाम शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को भी स्पष्ट कर दिया गया है कि वह तबादलों (Transfer) के पीछे भागने की वजाय केवल मात्र अपने काम पर फोकस करें, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उनके संस्थानों में उपलब्ध करवाई जा सके। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार का एजेंडा गुणात्मक शिक्षा का प्रचार प्रसार करना है और इसके लिए सरकार द्वारा योजनाएं भी बनाई जा रही है, उन्होंने कहा कि सरकार के पहले ही बजट में शिक्षा (Education) को लेकर सरकार की सारी योजनाओं का खुलासा अपने आप हो जाएगा।
इससे पहले कॉलेज प्राचार्य की अगुवाई में समस्त स्टाफ सदस्यों और छात्र छात्राओं ने कॉलेज पहुंचने पर डिप्टी सीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया। वार्षिक समारोह के दौरान डिप्टी सीएम ने कॉलेज के होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित किया, वहीं स्टूडेंट्स ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जब वह इस कॉलेज के स्टूडेंट थे तब से लेकर आज तक इस कॉलेज ने एक लंबा सफर तय किया है और इस लंबे सफर में नित नई ऊंचाइयों को छुआ है।