-
Advertisement
मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर निकाली भड़ास, दे डाली यह नसीहत
शिमला। हिमाचल में 108 और102 एंबुलेंस (Ambulance ) सेवा को नई कंपनी के हाथों में सौंपने के बाद कई कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इससे कर्मियों में काफी रोष है। सोमवार को पीटर हाफ में विधायक प्राथमिकता की बैठक हुई है। इस दौरान ये कर्मचारी नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) से मिले और नई कंपनी द्वारा बाहर निकालने के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने एंबुलेंस कर्मियों के साथ कांग्रेस का पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया और कहा कि प्रदेश में कोरोना (Corona) में 108 ओर 102 एंबुलेंस कर्मियों ने बेहतर सेवाएं दीं है। अब सरकार द्वारा इसका संचालन किसी ओर कंपनी को दे दिया। पिछले दस सालों से अपनी सेवाएं दे रहे इन कर्मचारियों को बाहर निकालना का किसी भी सूरत में बर्दशत नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 108 और 102 कर्मियों को 10 साल की सेवा का मिला इनाम, कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता
उन्होंने कहा कि सरकार सभी गाड़ियां और पूरा सेटअप नई कंपनी (New Company) को दे रही है तो जो कर्मी पहले से काम कर रहे थे, उन्हें ही कंपनी को रखना चाहिए। मुकेश ने कहा कि सरकार कंपनी को पैसे दे रही है, जबकि यही कार्य सरकार अपने स्तर पर कार्य कर सकती है। पैसा सरकार का, युवा प्रदेश के और ठेकेदार दलाली खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को संबंधित कंपनी को तुरंत निर्देश देने चाहिए कि जो कर्मी पहले से ही काम कर रहे हैं, उन्हें ही नौकरी पर रखा जाए। वहीं, बटालियन के जवानों के मेस में खाना छोड़ने पर भी मुकेश ने निशाना साधा और कहा कि ये सरकार निर्णय लेने में पूरी तरह से विफल हो गई है। प्रदेशभर में पुलिस जवानों ने मेस में खाना छोड़ दिया है। सरकार उन जवानों की आवाज तक नहीं सुन रही जो बर्फ़ में ड्यूटी दे रहे है। सरकार तुरंत इन मसलों को हल करे ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group