-
Advertisement
मुकेश ने दी सीएम जयराम को चुनौती, बोले- अपने दम पर सरकार बनाकर दिखाएं
ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने सीएम जयराम ठाकुर को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अगर सीएम जयराम में दम है तो इस बार अपने दम पर हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर एक्सीडेंटल सीएम (Accidental CM) हैं। मुकेश अग्निहोत्री मंगलवार को हरोली के भदसाली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। इस मौके पर मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में बीजेपी सरकार पर जमकर तंज कसे और चिर परिचित अंदाज में सीएम पर एक से बढ़कर एक टिप्पणियां की। नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि आने वाला समय हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का है और कांग्रेस ही आ रही है। उन्होंने कहा कि जब किसी का जाने का समय आ जाता है तो उसे इस बात का एहसास हो जाता है और सीएम को भी अब यह एहसास हो जाना चाहिए कि वह अब जाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें:मुकेश का तंज: बीजेपी सीएम के नाम पर नहीं मांग रही वोट, पीएम मोदी का लेना पड़ रहा सहारा
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार अब अंतिम समय में है और प्रदेश में अब कांग्रेस आ रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से सवा सौ रैलियां की गई बीजेपी को खुद व खुद भी पता चल चुका है कि हिमाचल में कांग्रेस (Himachal Congress) की सरकार बनने वाली है। खुद सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) भी इस बात को जान चुके हैं, लेकिन उन्हें इस बात का अभी तक एहसास नहीं हो पा रहा। मुकेश ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी हिमाचल की अपनी दो रैलियों को रद्द कर चुके हैं, क्योंकि उन्हें हिमाचल बीजेपी के हालातों का पता चल चुका है। मुकेश अग्निहोत्री कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस मजबूत सरकार बनाएगी, जबकि हरोली में कांग्रेस अंगद के पैर की तरह डटी हुई है, कांग्रेस को हिलाने वाला कोई नहीं है। इससे पहले मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली के भदसाली में चुनावी जनसभा की। जनसभा से पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगनौली से लेकर भदसाली तक वाहन रैली निकाली और खुद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ओपन जीप में सवार होकर इस रैली की अगुवाई करते हुए दिखाई दिए।