-
Advertisement
मुकेश अग्निहोत्री ने ढही सड़क का लिया जायजा, फोरलेन निर्माण पर उठाए सवाल
सोलन। हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने शनिवार को NH 5 पर ढही सड़क का निरीक्षण किया। सोलन पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पत्थरों के लालच में फोरलेन निर्माण कंपनी (Four Lane Construction Company) ने पहाड़ों की अवैज्ञानिक ढंग से कटिंग की है। उन्होंने कंपनी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।
मुकेश अग्निहोत्री ने सोलन पहुंचकर मीडिया से कहा कि जब वे पिछली कांग्रेस सरकार में इंडस्ट्री मिनिस्टर थे, तब भी उन्होंने फोरलेन का निर्माण कंपनी की लापरवाही को लेकर सवाल उठाए थे। तब भी कंपनी ने उनकी नहीं सुनी। आज इसका खामियाजा देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक नुकसान राष्ट्रीय राजमार्गों का हुआ है, क्योंकि इनके निर्माण में कोताही बरती गई है।
यह भी पढ़े:मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र से क्षतिग्रस्त जल शक्ति परियोजनाओं के लिए मांगी वित्तीय मदद
दर्जन भर स्पॉट कभी भी गिर सकते हैं
चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग (Chandigarh Shimla NH) जब फोरलेन नहीं था, तब तक वह कभी बंद नहीं हुआ है। यह मार्ग हिमाचल की लाइफलाइन है। इस मार्ग पर 10 से 12 ऐसे स्पॉट हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चक्कीमोड़ में स्थिति बेहद गंभीर है। उन्होंने NHAI के अधिकारियों से भी बात की है। चक्कीमोड़ पर नए सिरे से सड़क का निर्माण किया जाएगा। मौसम खुलने के बाद काम शुरू होगा। उसके 30 से 45 दिनों में सड़क का निर्माण पूरा होगा।
HRTC को रोज 35 लाख का नुकसान
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आईपीएच विभाग (Himachal IPH) को अब तक प्रदेश में साढ़े 1600 करोड़ का नुकसान हुआ है। वहीं HRTC को रोजाना 30 से 35 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात कर मांग की कि कम से कम हिमाचल को 500 करोड़ ही जारी कर दें।