-
Advertisement
मुकेश का करारा जवाबः बड़े परेशान व्यक्तित्व हैं जयराम, सीएम विदेश गए नहीं कि टिप्पणियां शुरू
अशोक राणा/हमीरपुर। हिमाचल पेदश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने जयराम ठाकुर के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) बड़े परेशान व्यक्तित्व (Personality) है। उन्हें पांच साल सीएम रहने पर पता होना चाहिए कि अगर कोई डेलीगेशन कही जाता है तो वहां पर परिस्थतियों का अध्ययन किया जाता है। उन्होंने कहा कि आप अपने समय में प्रदेश के लिए विदेश से कुछ नहीं ला सके है और अब बिना वजह से बयानबाजी कर रहे है। अभी सीएम सुक्खू ने प्रदेश से बाहर पांव तक निकाला नहीं है और टिप्पणियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी के द्वारा डिप्टी सीएम के पद के मामले पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह मामला हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में है और इस बारे में HC फैसला करेगी। वह इस बारे में कोई टिप्पणी (Comment) नहीं करना चाहेंगे।
अग्निहोत्री का आरोप- बीजेपी के कुछ लोगों ने रूकवाई केंद्र से राहत
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के लिए आपदा राहत राशि BJP के प्रयासों से जारी नहीं हुई है बल्कि हमने अपना पक्ष केंद्र के पास रखा है जिसके चलते राहत राशि (Relief Amount) जारी की गई है। प्रदेश में 12 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है लेकिन पैकेज तो दूर की बात कलेम नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि BJP के कुछ नेता केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए पैसों को रूकवाने में लगे है। बीजेपी की वजह से हिमाचल में राहत राशि नहीं मिल पाई है और रैवन्यू की ग्रांट तक नहीं मिल पाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि BJP के लेागों ने ही सभी विभागों में केंद्र से पैसा रूकवाया है।
यह भी पढ़े:दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा बनाए तो डिप्टी सीएम पर शपथ मंत्री की दिलाई
पुरानी पद्वति पर चुनाव करवाने में क्या हरज
चुनावों को लेकर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि लगातार मांग की जा रही है कि एक बार में ही सभी चुनाव करवाएं जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव पुरानी पद्वति पर करवाए जाने के लिए अगर सभी सहमत है तो ऐसा होना चाहिए। बीजेपी का मानना है कि सबकुछ सही है तो चुनावों को पुरानी पद्वति पर करवाने में क्या हरज है।