-
Advertisement
अगर बीजेपी की योजनाएं सही होती तो जनता उन्हें सत्ता से बाहर नहीं करती- बोले मुकेश
सुनैना जसवाल/ ऊना। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में बीजेपी (BJP) की सरकार नहीं रही है और उनकी योजनाएं अब नहीं चलेंगी। उन्होंने कहा कि अगर उनकी योजनाएं सही होती तो जनता उन्हें सत्ता से बाहर नहीं करती, इसलिए कांग्रेस की सरकार (Congress government) कैसे चलानी है इसकी चिंता नेता विपक्ष को नहीं करनी चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जब हिमाचल बनने वाला था तो इन्ही लोगों ने स्टेट हुड के नारे का विरोध किया था और अब जब कांग्रेस सरकार विकास कर रही है तो बीजेपी विकास को रोकने का काम कर रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार इन सभी बातों को जनता के बीच लेकर जाएगी और बीजेपी की असलियत जनता को बताएगी।
बीजेपी पर प्रदेश जायज हकों को रुकवाने के आरोप
डिप्टी सीएम अग्निहोत्री ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए केंद्र से प्रदेश जायज हकों को रुकवाने के आरोप जड़े है। मुकेश ने कहा कि हिमाचल बीजेपी के नेता सरकार के कार्य को प्रभावित करने के लिए लगातार इस तरह की हरकतें कर रहे हैं,जिसके कारण केंद्र सरकार(Central government) द्वारा प्रदेश को मिलने वाले कर्ज की सीमा को कम किया गया है। साथ ही विदेशी फंडिंग वाले प्रोजेक्ट्स पर भी एक सीमा तय कर दी है। जीएसटी का कंपनसेशन भी बंद कर दिया है।
अधिकतर समस्याओं को मौका पर ही निपटाया
इससे पहले सरकार गांव के द्वार ( Sarkar gaon ke dwar) कार्यक्रम का शुभारंभ जिला ऊना में हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव दुलैहड़ से किया गया । मुकेश अग्निहोत्री के इस कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना। वहीं इस दौरान जिला ऊना ( Una) का प्रशासनिक अमला भी लोगों की समस्यायों का मौका पर निदान करने के लिए कार्यक्रम में मौजूद रहा। विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं की आमजन को जानकारी देने के लिए लगाई गई प्रदर्शनियों और स्टॉल्स का निरीक्षण करने के बाद मंच से एक एक कर दर्जनों लोगों की समस्याओं को जाना, जिनमें से अधिकतर समस्याओं को मौका पर ही निपटा दिया गया जबकि शेष समस्याओं को अधिकारियों के सुपुर्द करते हुए उनका शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के दौरान लोगों विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र भी बनाये गए। डिप्टी सीएम ने कहा कि गांव-गरीब की सेवा करना ही सरकार का लक्ष्य है इसलिए गांव के लोगों की समस्यायों का निराकरण करने के लिए इस कार्यक्रम को शुरू किया गया है।