- Advertisement -
कुल्लू। जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है जिसके तहत पुलिस लगातार चरस तस्करों (Charas Smugglers) पर शिकंजा कस रही है। ताजा मामला बीती देर रात का है जब भुंतर पुलिस की टीम बजौरा में नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चेकिंग (Checking) कर रही थी तो मनाली से दिल्ली जा रही एक वॉल्वो बस (एचआर 38 जेड 2432) को रोका। चेकिंग के दौरान बस में सवार मुंबई के एक युवक से 506 ग्राम चरस बरामद की गई। युवक की पहचान 24 वर्षीय अंस्टों दकन्हा ईस्ट मुंबई के निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस (Police) लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक भी नशे के काले कारोबार में संलिप्त है। ऐसे में इन पर्यटक नशा तस्करों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। पिछले कई वर्षों से इन पर्यटक नशा तस्करों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के जनवरी से जून तक के 6 महीनों में कुल 43 किलो चरस बरामद की गई थी, जबकि इस वर्ष अभी तक 53 दिन में ही 50 किलो चरस बरामद की जा चुकी है। कुल्लू पुलिस द्वारा जुलाई 2019 से अब तक करीब 159 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस चरस तस्करी के कई आरोपितों के खिलाफ मामले दर्ज कर सलाखों के पीछे धकेल चुकी है। इतना ही नहीं इनमें से पांच चरस तस्करी के आरोपितों की 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति जब्त भी की गई है।
- Advertisement -