-
Advertisement
Breaking : नगर निगम धर्मशाला में मेयर-डिप्टी के चयन से पहले BJP को मिला एक और निर्दलीय का साथ
धर्मशाला। नगर निगम धर्मशाला (Municipal Corporation Dharamshala) में मेयर व डिप्टी मेयर के चयन से पहले बीजेपी (BJP) ने अपना कुनबा बढाकर 10 से 11 कर लिया। शपथ लेने के लिए वार्ड नंबर 12 से जीती निर्दलीय स्वर्णा देवी भी बीजेपी के पाले में जा मिली। हालांकि,जब वह आई तो कांग्रेसी (Congress) सदस्यों के साथ दिख रही थी,लेकिन हाॅल में वह बीजेपी सदस्यों की तरफ जा बैठी। इस तरह निर्दलियों में डिंपल व सर्वचंद गलोठिया के बाद स्वर्णा देवी के भी बीजेपी से जा मिलने से उनकी संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
यह भी पढ़ें :- धर्मशाला पर कब्जे के लिए CM Jai Ram Thakur धर्मशाला में,निगम पार्षदों से मिले
इसी तरह कांग्रेस के अपने पांच सदस्यों के अलावा उन्हें एक निर्दलीय का भी साथ मिला गया है। इससे उनकी संख्या भी बढकर छह हो गई। कांग्रेस को वार्ड नंबर नौ से निर्दलीय सुषमा रंधावा ने समर्थन दिया है। कांग्रेसी पार्षद देवेंद्र जग्गी की अगुवाई में आए तो बीजेपी पार्षद वन मंत्री राकेश पठानिया की अगुवाई में शपथ लेने पहुंचे। इस वक्त चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ये तय है कि अब मेयर व डिप्टी मेयर (Mayor and Deputy Mayor) के लिए चुनाव होना है।