-
Advertisement
मंडी के मुनीष गुलेरिया बने स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया के प्रमाणित शूटिंग कोच
मंडी। मुनीष गुलेरिया स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Sports Authority of India) के शूटिंग कोच बन गए हैं। आईएसएसएफ राइफल शूटर मुनीष गुलेरिया ने एनआईएस पटियाला (NIS Patiala) में 6 सप्ताह को कोर्स करके शूटिंग कोच सर्टिफिकेट प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस कोर्स के लिए पूरे भारत से केवल 100 शूटर चयनित हुए हैं और हिमाचल से तीन शूटर (Shooter) चयनित हुए हैं। इस कोर्स में इंटरनेशनल स्तर के कोचों ने शूटरों को प्रशिक्षण दिया। मुनीष गुलेरिया 2016 से मंडी शहर में फायर फार गोल्ड (Fire For Gold) के नाम से शूटिंग चला रहे हैं, जिसकी शुरुआत प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की थी। प्रमाणित कोच बनने के लिए बाद मुनीष गुलेरिया (Munish Guleria) का लक्ष्य है कि मंडी क्षेत्र से अधिक से अधिक युवाओं को शूटिंग के साथ जोड़ कर उन्हें इंटरनेशनल (International) स्तर तक पहुंचाएं।
यह भी पढ़ें:विशेष ओलंपिक संघ को 25 लाख रुपए का अनुदान देगी हिमाचल सरकार
जिला अंडर -14 व अंडर-16 क्रिकेट टीम का चयन ट्रायल दस को
अंतर जिला अंडर 14 व अंडर 16 मंडी क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए जिला मंडी (Mandi) की क्रिकेट टीम का चयन ट्रायल रविवार दस अप्रैल को सुबह 9 बजे किंग जार्ज सीनियर सैकंडरी स्कल रत्ती नेरचौक में होगा। जिला क्रिकेट संघ के सचिव जितेंद्र जम्वाल ने बताया कि चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, बोनाफाइड, हिमाचली प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड (Aadhar Card) लेकर आना होगा। उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों का जन्म पहली सितंबर, 2008 के बाद हुआ है वो अंडर 14 और जिन खिलाड़ियों का जन्म 1 सितंबर, 2006 से 1 सितंबर, 2008 के बीच में हुआ है वह अंडर 16 ट्रायल में भाग ले सकते हैं। चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पांच सौ रुपए प्रति खिलाड़ी फीस जमा करवानी होगी। नया पंजीकरण करवाने वालों को 250 रुपए अतिरिक्त से जमा करवाने होंगे।