-
Advertisement
हिमाचल में M#urder-अपने ही घर पर खून से लथपथ मिला विनीत, बेटा गायब-मोबाइल बंद
Murder In Himachal : हिमाचल प्रदेश के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुधेड़ के गांव तरैला में एक शख्स का शव अपने ही घर पर खून से लथपथ मिला। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान है। विनीत नामक व्यक्ति की ह#त्या (M#urder) के बाद से उसका बेटा भी गायब है। उसका मोबाइल बंद है जिससे मामला और उलझ गया है। बताया जाता है कि मृतक के पत्नी (Wife) के साथ भी संबंध ठीक नहीं थे। एसपी (SP) अशोक रत्न और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। घटना से समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
-राहुल कुमार
