-
Advertisement
उत्तराखंड: चार दिन से लापता रिसेप्शनिस्ट की हत्या, बीजेपी नेता का बेटा अरेस्ट
उत्तराखंड (Uttarakhand) में प्राइवेट रिर्सार्ट से रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) लापता हो गई थी। अब उस रिसेप्शनिस्ट का मर्डर (Murder) हो गया है। इस मामले में पुलिस (Police) ने रिसॉर्ट संचालक सहित तीन लोगों को अरेस्ट (Arrest) किया है। रिसॉर्ट संचालक और और प्रबंधक (Manager) घटना वाले दिन से ही फरार थे। यह प्राइवेट रिसॉर्ट पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) के यमकेश्वर विधानसभा इलाके में था। इसमें ही अंकिता भंडारी रिसेप्शनिस्ट थी। बताया जा रहा कि उसे एक पहाड़ी से गंगा में धक्का दे दिया था। बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय अंकिता 18-19 सितंबर से लापता थी। अभी तक युवती का शव बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें पावर हाउस के पास शक्ति नगर में तलाशी अभियान में जुटी हुई हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है कि उसकी हत्या 18 तारीख की रात को ही कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलकित आर्य ही इस रिसॉर्ट का संचालक था। डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने बताया कि यह बहुत दुखद घटना है। उन्होंने बताया कि लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के पास एक निजी रिसॉर्ट में श्रीकोट गांव की अंकिता काम कर रही थी। अंकिता लगभग पांच दिन से लापता चल रही थी। यह इलाका राजस्व पुलिस का क्षेत्र पड़ता है और इसमें रेगुलर पुलिस का हस्तक्षेप नहीं है।
यह भी पढ़ें:चंडीगढ़ MMS लीक केस: आरोपी छात्रा को सेना का जवान कर रहा था ब्लैकमेल
राजस्व पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जो बीते दिन ही रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर हुई है। लक्ष्मण झूला पुलिस ने मात्र 24 घंटों के दौरान ही आरोपियों को दबोच लिया है। अंकिता ऋषिकेश से घूमकर लौटने के बाद लापता हुई थी। वहीं इस संबंध में प्राइवेट रिसॉर्ट के संचालक पुलकित आर्य ( ने पुलिस को बताया कि अंकिता भंडारी एक अलग कमरे में रह रही थी। वह कुछ दिन से तनाव में थी। इसी के चलते 18 सितंबर को उसे ऋषिकेश घुमाने के लिए ले गए थे। देर रात्रि वे वहां से लौट आए और अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। मगर 19 सितंबर को अंकिता अपने कमरे में नहीं थी।
पुलिस को उसकी बनाई कहानी पर शक हुआ क्योंकि वे सभी अलग-अलग बयान दे रहे थे। वहीं जब बेटी के गुम होने की सूचना मिली तो अंकिता के पिता गंगा भोगपुर पहुंच गए। इस अंकिता के परिवार वालों ने रिसॉर्ट के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की। सभी ने अलग-अलग बातें बताई। इसके बाद रिसॉर्ट संचालक और अन्य कर्मचारियों की भूमिका पर शक हुआ और थाने में शिकायत दर्ज करवा दी गई। वहीं अंकिता भंडारी के गायब होने को लेकर उत्तराखंड के विधायक उमेश कुमार समेत पत्रकारों और संगठनों के लोगों ने सोशल मीडिया पर कैंपेन छेड़ दिया। इसके चलते पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीन आरोपियों रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।