-
Advertisement
हिमाचल में पास को लेकर हो रहा था झगड़ा, बीच बचाव करने गए व्यक्ति का मर्डर
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में पास को लेकर हुई कहासुनी में एक व्यक्ति की जान चली गई। मामला बल्ह घाटी के कुम्मी का है। यहां कुम्मी गांव में गाड़ियों के पास को लेकर कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था। झगड़ा देखकर कुम्मी गांव निवासी 45 वर्षीय छोटू राम बीच-बचाव करने गया। इतने में झगड़ा करने वालों में से किसी ने छोटू राम को धक्का मारा और गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस रात को ही चार लोगों को हिरासत में लेकर धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: महिला ने पति पर लगाया लव जिहाद का आरोप, बोली- ‘हिंदू धर्म में लौटना चाहती हूं’
इस संबंध में वीर सिंह पुत्र हरिया राम गांव व डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मंडी ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी कुम्मी के कठयाहल मार्ग पर दुकान है। रात को यहां पर गाड़ियां खड़ी थी। उसी गांव के परमानंद का लड़का अपने परिवार सहित घर की ओर जा रहा था। जब वह वीर सिंह की दुकान के पास पहुंचे तो वहां पर जाम लगा हुआ था काफी देर तक हॉर्न बजाया, लेकिन किसी ने गाड़ी नहीं हटाई। इस पर वह खुद गाड़ी से उतरा व वीर सिंह सहित वहां मौजूद लोगों को गाड़ी हटाने को कहने लगा, जिस पर कहासुनी हो गई। इसी दौरान गांव का ही एक अन्य व्यक्ति छोटु राम लड़ाई को शांत करने के लिए वहां आया। उसे इस दौरान जोर का धक्का लगा व सड़क पर गिर गया। परिजन छोटू को अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर बल्ह पुलिस को सूचित किया गया। गागल पुलिस चौकी की टीम घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी बल्ह इंस्पेक्टर कमलेश भी मौके पर पहुंचे। रात को ही चार लोगों को हिरासत में लेकर धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत किन कारणों से हुई है। उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।