-
Advertisement
पांवटा सहिब की मशरूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
पांवटा साहिब। सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब (Paonta Sahib) की एक मशरूम फैक्ट्री (Mushroom Factory) में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण फैक्ट्री में हो रही वेल्डिंग से निकली चिंगारी बताया जा रहा है। आग लगने से फैक्ट्री में लाखों का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के शुभखेड़ा में स्थित इस फैक्ट्री में आग लगते ही अफरातफरी मच गई। कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे तथा मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। दमकल विभाग को आग बुझाने में 2 घंटे से ज्यादा समय लगा।
यह भी पढ़े:मनाली में आग का तांडवः लकड़ी के 9 खोखे जलकर राख, लाखों का नुकसान
स्कूल को कराया खाली
मशरूम कंपनी की फैक्ट्री के बगल में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल है। बड़े हादसे के डर से प्रशासन ने फैक्ट्री में आग लगने के तुरंत बाद स्कूल को खाली करवा लिया। घटना के वक्त स्कूल में शिक्षक दिवस (Teachers Day) पर कार्यक्रम चला हुआ था। धुआं देख बच्चे खेल मैदान में इधर-उधर भागने लगे। स्कूल प्रबंधन व प्रशासन ने सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया।