-
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में वाद्ययंत्र प्रतियोगिता का आगाज, देवलू- बजंतरी लेंगे हिस्सा
मंडी। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी (International Shivratri Festival Mandi) के तीसरे दिन रविवार को वाद्ययंत्र प्रतियोगिता (Musical Competition) का आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में मंडी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने वाले देवी-देवताओं के देवलू और बजंतरी हिस्सा ले रहे हैं। 3 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी टीमों के देवलू और बजंतरी पुरस्कृत किए जाएंगे। इस अवसर पर सर्व देवता समिति मंडी (Sarv Devta Samiti Mandi) के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, ताकि युवाओं को भी इस अनूठी संस्कृति से जोड़ा जा सके।
यह भी पढ़ें: स्नो फेस्टिवल : आठ फीट ऊंचा शिवलिंग बनाकर की पूजा, देखें शानदार तस्वीरें
उन्होंने बताया कि 3 दिनों तक इस प्रतियोगिता (Competition) का आयोजन होगा, जिसमें सर्व श्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बजंतरियों को जो मानदेय दिया जाता है उसमें भी और बढ़ोतरी की जानी चाहिए, ताकि देव संस्कृति (Dev Culture) की इस परंपरा को आगे भी बढ़ावा मिल सके। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी में देव समाज की तरफ से इस तरह के आयोजन लगातार किए जा रहे हैं, ताकि वाद्य यंत्रों की परंपरा को लंबे समय तक कायम रखा जा सके। इस कला की ओर युवा पीढ़ी का रुझान कुछ समय से कम हुआ है। इस रुझान को फिर से देव संस्कृति की तरफ होने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं।