-
Advertisement
नगरोटा से शिमला आ रही एचआरटीसी बस हादसे का शिकार, एक की मौत
शिमला। राजधानी शिमला के उपनगर टूटू में एक सड़क हादसा( Road Accident) हुआ है । यहां पर नगरोटा बगवां से शिमला आर रही एचआरटीसी की बस ( HRTC BUS) हादसे का शिकार हो गई। हादसे का पता चलते ही लोग व बचाव टीमें मौके पर पहुंची । हादसे के घायलों को आईजीएमसी उपचार के लिए लाया गया है। इस हादसे में एक व्यकेति की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सड़क हादसा: खाई में गिरी कार, पति-पत्नी और दो बच्चे थे सवार
जानकारी के अनुसार नगरोटा बगवां से शिमला आ रही एचआरटीसी की बस टूटू में हीरा नगर के पास एक खाई में गिर गई है। इस हादसे में बस में सवार 20-23 लोगों को चोटे आई हैं। उनको उपचार के लिए आईजीएमसी लाया गया है। दो लोग अभी बस में फंसे हुए हैं उनको निकालने के प्रयास जारी है। प्रशासन मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर रहा है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं लग सका है।
कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी आईजीएमसी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन की ओर से घायलों को हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जनकराज खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। बस में करीब 25 लोगों के सवार होने की सूचना है। करीब 23 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा दो व्यक्ति के बस में फंसे होने की सूचना है जिसे प्रशासन रेस्क्यू कर रहा है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार पता चला है कि सामने से ट्रक आने की वजह से बस चालक ने ड्राइवर ने बस को बांई ओर मोड़ दिया, इस वजह से बस खाई में जा गिरी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page