- Advertisement -
नाहन। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में 10 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मामले सामने आने के बाद शहर को मंगलवार सुबह सात बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। यानी मंगलवार सुबह तक अब शहर में ना ही तो बाजार खुलेगा ना ही किसी तरह की दूसरी कोई एक्टिविटी होगी।
नाहन (Nahan) शहर के गोविन्दगढ़ मोहल्ला में शुक्रवार शाम 10 कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद जिला प्रशासन ने शहर में सैंपलिग करने तथा सामुदायिक संक्रमण (Community transition) की आशंका को ध्यान में रखते हुए शहर को तुरंत प्रभाव से लेकर मंगलवार सुबह सात बजे तक ऐतियातन बंद करने का निर्णय लिया है। डीसी सिरमौर डॉ आरके परूथी ने बताया कि इस बंद के दौरान नाहन शहर के सभी व्यापारिक गतिविधियां जिनमें सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेगी। इसके अतिरिक्त मरीज़ों की सुविधा के दृष्टिगत दवाईयों की दुकानों को खुला रखने का निर्णय लिया गया है।
इस दौरान आपातकालीन (मेडिकल एमरजेंसी) स्थिति को छोड़कर लोगों की आवाजाही पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। नाहन शहर के माजरी चौक,गोविन्दगढ़-दिल्ली गेट मार्ग भी तत्काल प्रभाव से मंगलवार सुबह सात बजे तक पूर्णतः बंद रहेगा तथा जो भी आवाजाही होगी वह यशवंत चौक-कच्चा टैंक वाले मार्ग से होगी।
उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि वह जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णयों में सहयोग दें ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। अगर कोई व्यक्ति इन आदेशों की अवेहलना करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। याद रहे इससे पहले हिमाचल के ही जिला उना स्थित गगरेट बाजार को भी शुक्रवार को तीन दिन के लिए बंद किया गया था।
- Advertisement -