-
Advertisement
नाहन: जेसीबी ऑपरेटर की हत्या के आरोपी बाप-बेटा यूपी से गिरफ्तार
नाहन। नाहन विधानसभा क्षेत्र के शंभूवाला में जेसीबी ऑपरेटर (JCB Operator) मदनलाल की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी बाप और बेटे को यूपी से गिरफ्तार (Arrested From UP) किया है। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर इस मामले की गुत्थी सुलझाई है। बीते मंगलवार की शाम शंभूवाला में जिला सिरमौर के राजबन के मदन की रॉड (Attacked With Rod) मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जेसीबी ऑपरेटर मदन लाल की हत्या के आरोपी नरेश कुमार और उसके बेटे ललित को खतौली से गिरफ्तार कर लिया।
यह है पूरा मामला
एसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि मदनलाल लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार अंकुश बंसल के पास जेसीबी ऑपरेटर का काम करता था। वह पिछले एक साल से ठेकेदार के पास मशीन ऑपरेटर के पद पर तैनात था। मंगलवार शाम को ठेकेदार के मजदूर 46 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र बृजपाल सिंह निवासी गांव बसयाच पोस्ट ऑफिस, थाना और तहसील जोनसाठ, जिला मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश और उसके बेटे 20 वर्षीय ललित का किसी बात को लेकर मदनलाल से झगड़ा हो गया। दोनों ने रॉड से मदन लाल पर हमला कर घायल कर दिया। गंभीर चोट (Serious Injury) लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड मांगा जाएगा।