- Advertisement -
हरिपुर। कर्फ्यू (Curfew) के बाद प्रदेश में खाद्य पदार्थों के दामों में आई बढ़ोतरी पर जिला प्रशासन सर्तक हो गया है। जिला कांगड़ा के हरिपुर व आस पास के इलाकों में सब्जियों के बड़े दामों को लेकर हरिपुर के नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) ज्ञान चंद सूर्यवंशी ने संज्ञान लेते हुए खुद मोर्चा संभाला लिया है। उन्होंने हरिपुर बाजार में औचक निरिक्षण(Surprise Inspection) किया। इस दौरान सब्जी की सप्लाई कर रहे सप्लायर से जब पक्के बिलों की मांग की तो वो पक्के बिल नहीं दिखा पाया। नायब तहसीलदार ने सख्त हिदायत दी कि कल से पक्के बिल लेकर आएंं अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने सभी सब्जी विक्रेताओं को रोजाना की रेट लिस्ट (Rate List)अपनी-अपनी दुकानों के बाहर लगाने की हिदायत दी। चेतावनी दी कि नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही उन्होंने किराना की दुकानों का भी निरीक्षण किया। वहीं, उन्होंने दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी हिदायत दी, ताकि कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोका जा सके। साथ ही हरिपुर पुलिस प्रशासन भी लोगों को जागरूक कर रहा है। नायब तहसीलदार ने लोगों से सहयोग की अपील की है कि बेवजह घरों से न निकलें।
- Advertisement -