-
Advertisement
सॉलिडेटरी रिस्पॉन्स फंड का नाम अब HP SDMA Covid-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड होगा
शिमला। प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आर्थिक योगदान के लिए स्थापित हि.प्र. कोविड-19 सॉलिडेटरी रिस्पॉन्स फंड (H.P. Covid-19 Solitary Response Fund) का नाम बदलकर हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (HP SDMA Covid-19 State Disaster Response Fund) कर दिया है। आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत स्थापित राज्य कार्यकारिणी समिति और राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ने एक बैठक में निर्णय लिया कि आपदा प्रतिक्रिया और आपदा की चेतावनी की जिम्मेदारी इन प्राधिकरणों के दायरे में है, इसलिए इस फंड का नाम हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Himachal Weather: अभी नहीं टला है ओलावृष्टि का खतरा, छह जिलों में येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश कोविड-19 सॉलिडेटरी रिस्पॉन्स फंड के लिए खोले गए एचडीएफसी बैंक छोटा शिमला खाता संख्या 50100340267282 (आईएफएससी कोड एचडीएफसी0004116) और हिमाचल प्रदेश सचिवालय में स्थित एसबीआई बैंक खाता संख्या 39241879383 (आईएफएससी कोड एसबीआईएन0050204) अब हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड के नाम होंगे। राजस्व विभाग के डीडीओ और डीएमसी हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 राज्य आपदा रिस्पॉन्स फंड को संचालित करेंगे। इस फंड का संचालन एवं प्रबंधन डिजास्टर मेनेजमेंट सैल, राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group