-
Advertisement
शिमला RD परेड में भरवाईं स्कूल की अगुवाई करेंगे नरेंद्र, जिले में खुशी
संजीव कुमार/ भरवाईं(ऊना)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (Senior Secondary School) भरवाईं के छात्र और एनएसएस वॉलंटियर (NSS Volunteer) नरेंद्र चंदेल गणतंत्र दिवस पर शिमला में आयोजित RD परेड में भाग लेंगे। इसी स्कूल की छात्रा प्रिया ने भी शिमला में गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Program Shimla) के लिए आयोजित मेगा कैंप में भाग लिया।
भरवाईं स्कूल के प्रिंसिपल नरेश शर्मा ने नरेंद्र को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने बताया कि राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक चले राज्य स्तरीय एनएसएस मेगा कैंप (NSS Mega Camp) में प्रदेश के 50 लड़के और 50 लड़कियों का चुनाव शिमला में गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। शर्मा ने बताया कि नरेंद्र का चुनाव स्कूल और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने एनएसएस के प्रोग्राम अधिकारी सुनील कुमार और रीनू सरोच तथा स्कूल स्टाफ के सभी सदस्यों को बधाई दी है।