-
Advertisement
भूत ने बनाया एक रात में ये मंदिर-सुंदरता देख कोई भी हो जाता है मोहित
क्या आप इस बात पर विश्वास करेंगे कि किसी मंदिर का निर्माण भूत ने करवाया। कोई भी इस बात पर विश्वास पहली नजर में नहीं करता है,लेकिन तथ्यों पर जाने के साथ ही हर कोई इस बात को मानने लगता है। सुनकर थोडा सा अटपटा लगता है,लेकिन सच यही है कि एक विशाल मंदिर का निर्माण भूत ने सिर्फ एक रात में किया था। भगवान शिव (Lord Shiva) का ये मंदिर भूत ने ही बनाया है। क्योंकि भगवान शिव की पूजा तो चाहें देव हो या दानव सभी करते आए हैं। भूत (Ghost) ने इस मंदिर का निर्माण भगवान शिव की उपासना के लिए ही बनाया था। हालांकि,इस मंदिर का निर्माण कार्य हल्का-फुल्का अधूरा रह गया,और तब से लेकर ये पूरा भी नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें:चांद पर पेशाब करने वाला ये है दुनिया का पहला इंसान- कैसे हुआ था ये सब
अब आपको बताते हैं कि भारत के किस कोने में ये अद्भुत मंदिर स्थापित है। ये मंदिर गुजरात के काठियावाड़ (Kathiawar in Gujarat) में पड़ता है। नवलखा मंदिर (Navlakha Temple) देखने में इतना सुंदर है कि कोई भी इसे देखकर मोहित हो जाता है। कहते हैं कि अढ़ाई सौ साल पहले बाबरा नाम के एक भूत ने इस मंदिर का निर्माण किया था। नवलखा मंदिर सोमनाथ के ज्योतिर्लिंग (Jyotirlinga of Somnath) के समान ही उंचा है,जिसे बाद में कुछ ठीक किया गया है। मंदिर की वास्तुकला खजुराहो तथा सोमनाथ (Khajuraho and Somnath) दोनों जैसी ही दिखती है। भूत द्वारा बनाए गए इस मंदिर की सुंदरता अद्भुत है।