-
Advertisement
नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया को दुबई सरकार ने भेजा निर्वासन का नोटिस
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनकी पत्नी आलिया के बीच तलाक लेने की खबरों के बीच अब दुबई से बड़ी खबर आ रही है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया को दुबई की सरकार ने नोटिस भेजकर मकान खाली करने को कहा है। आलिया के बच्चे शोरा और यानी भी दुबई में पढ़ाई कर रहे हैं। आलिया को निर्वासन का नोटिस (Deportation Notice) भेजा गया है। ये निर्वासन नोटिस, घर का किराया न चुकाने के कारण आया है।
जानकारी के मुताबिक, 7 सितंबर को दुबई के ‘रेंटल डिस्प्यूट्स सेंटर’ (Rental Disputes Center) के कुछ अधिकारी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया सिद्दीकी के घर को खाली करने का नोटिस लेकर पहुंचे। पता चला है कि किराया न चुकाने की वजह से उन्हें दुबई सरकार से निर्वासन (Deportation) का नोटिस मिला है। बॉम्बे HC के आदेश के बाद नवाजुद्दीन को फाइनेंशियल लेन-देन करना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। नोटिस में कहा गया है कि किराया न चुकाने पर आलिया को 27,183.00 दिरहम के किराये मूल्य की फाइनेंशियल डिमांड के साथ संपत्ति खाली करनी होगी।
भारतीय दूतावास का दरवाजा खटखटाएंगी आलिया
आलिया से इस पर एक्ट (एक्शन) करने को कहा गया है, अन्यथा कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। निर्वासन के डर से आलिया दुबई स्थित भारतीय दूतावास का दरवाजा खटखटाएंगी।
यह भी पढ़े:कर्ज वसूली के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी नहीं कर सकते बैंक: हाईकोर्ट
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group