-
Advertisement
सरौर हादसाः एनडीआरएफ की टीम ने चौथे दिन ढूंढ निकाला एक और शव
सुंदरनगर। मंडी (Mandi) जिला के सुंदरनगर के दुर्गम क्षेत्र निहरी के सरौर में हुए कार हादसे ( Car accident)में जान गंवाने वाले एक व्यक्ति का शव आज सुबह एनडीआरएफ की टीम ( NDRF team)ने ढूंढ लिया है। कोल बांध के सरौर खड्ड में रुके हुए पानी से अंतिम शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान ( Search campaign) चलाया और सुरेंद्र कुमार के शव को निकाला गया। पिछले 4 दिन से एनडीआरएफ की 15 सदस्यीय टीम ने सरौर खड्ड में लापता व्यक्ति के शव को ढूढने के सर्च अभियान रखा था। इससे पहले 14 अप्रैल को बुधवार को सात वर्षीय मोहित व चार चालक प्रेम लाल का शव बरामद किया गया था। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी पांच लोगों को शवों को निकाल लिया गया है।
ये भी पढ़ेः सरौर हादसाः 7 वर्षीय बच्चे व कार चालक का शव मिला- एक की तलाश जारी
जाहिर है मंगलवार पहले चैत्र नवरात्र पर मंदिर जा रहे एक परिवार के चार सदस्यों की कार सरौर के समीप कार अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई थी। यह कार लुढ़क कर खड्ड में पहुंच गई और कोल बांध के खड्ड में रुके हुए पानी में डूब गई। इस हादसे में प्रेमा देवी , सुरेंद्र कुमार,मोहित कुमार,परी और सहित कार चालक प्रेम लाल के जान चली गई थी। वहीं मौके से पुलिस ने दो शव को रेस्क्यू कर लिया था। वहीं बुधवार सुबह एनडीआरएफ टीम द्वारा चलाए गए सर्च अभियान में 7 वर्षीय मोहित व कार चालक का शव बरामद कर लिया गया था। इसके बाद आज और एक की तलाश जारी है। उधर मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि सड़क हादसे में एनडीआरएफ की टीम ने कार चालक के शव को आज सुबह बरामद कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।