-
Advertisement
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा समेत 11 खिलाड़ी भाग लेंगे
नई दिल्ली। भारत में एथलेटिक्स के गोल्डन बॉय और भाला फेंक में ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) हंगरी के बुडापेस्ट (Budapest) में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 (World Atheletics Championship 2023) में भारत का नेतृत्व करेंगे। चैम्पियनशिप 19 अगस्त से शुरू होगी और 27 अगस्त को समाप्त होगी। भारत ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के इतिहास में केवल 2 मेडल जीते हैं।
इनमे से एक पदक तो नीरज चोपड़ा ने ही 2022 के यूजीन खेलों में जीता था। तब उन्हें रजत पदक मिला था। उससे पहले 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज (Anju Bobby George) ने महिलाओं की लंबी कूद (Long Jump) में प्रतिस्पर्धा करते हुए चैम्पियनशिप में भारत के लिए पहला मेडल जीतकर इतिहास रचा था। पिछले साल यूजीन में 2022 विश्व चैम्पियनशिप में भारत के कुल 23 एथलीट्स ने भाग लिया था।
डायमंड लीग में वापसी की उम्मीद
दुनिया के टॉप रैंक के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पिछले साल लॉजेन डायमंड लीग में टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया था, जहां उन्होंने 89.08 मीटर के थ्रो के साथ 85.20 मीटर की कट-ऑफ हासिल की थी। फिलहाल मोसपेशियों की चोट से उबर रहे नीरज चोपड़ा 30 जून को लुसाने में होने वाली डायमंड लीग में वापसी करने की तैयारी में हैं। इससे पहले चोट के कारण वह एफबीके गेम्स और पावो नूरमी गेम्स से चूक गए थे। दोहा डायमंड लीग में शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद उन्होंने 2023 की शानदार शुरुआत की थी।
वर्ल्ड कप के क्वालिफायर्स
नीरज चोपड़ा (पुरुष भाला फेंक)
अविनाश साबले (पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज)
जेसविन एल्ड्रिन (पुरुष लंबी कूद)
एम श्रीशंकर (पुरुष लंबी कूद)
प्रवीण चित्रवेल (पुरुष ट्रिपल जंप)
तजिंदरपाल सिंह तूर (पुरुष शॉट पट)
अक्षदीप सिंह (पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक)
विकाश सिंह (पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक)
परमजीत बिष्ट (पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक)
राम बाबू (पुरुषों की 35 किमी रेस वॉक)
प्रियंका गोस्वामी (महिला 20 किमी रेस वॉक)