-
Advertisement
हिमाचल में नेपाली की हत्या, शरीर पर मिले चोट के निशान, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
नाहन। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक नेपाली का शव (Nepali Person Dead Body) बरामद हुआ है। इस नेपाली की हत्या (Murder) की आशंका जताई जा रही है। मामला उपमंडल संगड़ाह के तहत नौहराधार क्षेत्र से सामने आया है। 60 से 65 वर्षीय मृतक नेपाली के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। वहीं नेपाली का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ है, जिससे उसकी हत्या की आशंका और भी बढ़ रही है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान को देखते हुए पुलिस ने भी हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: BJP कार्यकर्ता और कांग्रेस समर्थक में मारपीट, 1 गंभीर रूप से घायल
मिली जानकारी के अनुसार मृतक भीम बहादुर अमर सिंह नेगी के पुराने छप्पर वाले मकान में पिछले 15- 20 दिन से किराये पर रह रहा था। रविवार दोपहर को चाड़ना निवासी विजेंद्र कुमार ने नौहराधार (Nohradhar) पुलिस चौकी को सूचना देकर बताया कि नेपाली भीम बहादुर सुबह से कमरे में है और उसने अभी तक दरवाजा तक नहीं खोला है। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा खोला। जांच में मृतक भीम बहादुर को डबल बैड से नीचे मृत अवस्था में पाया गया। जब जांच की गई तो मृतक के माथे व बाजू पर चोट के निशान पाए गए। इसके अलावा मृतक के पेट व छाती पर नील भी देखे गए। जिसके चलते इस बात की आशंका जताई जा रही है कि मृतक को पीट.पीट कर मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम (Forensic Team) को भी मौके पर बुलाया और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू की। शाम तक पुलिस के बड़े अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे। संगड़ाह पुलिस ने आईपीसी की धारा-302 के तहत मामला दर्ज़ किया है।
पिछले 20 दिन में 4 लोगों की हो चुकी है हत्या