-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/06/fire-2-3.jpg)
कुमारसैन में आग लगने से जिंदा जला Nepali मजदूर, पुलिस को मिले अवशेष
कुमारसैन। उपमंडल रामपुर के कुमारसैन (Kumarsain) में एक घर में आग (Fire) लगने से एक नेपाली मजदूर (Nepali laborer) जिंदा जल गया है। आग से व्यक्ति का शरीर पूरी तरह से जल गया है। पुलिस को घटनास्थल से व्यक्ति के अवशेष ही बरामद हुए हैं। मामला घड़ेवती गांव में शुक्रवार रात का बताया जा रहा है। मृतक युवक की पहचान नेपाली मूल के राजू नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार राजू गांव के बागवान गिरीश गौतम के सेब बगीचे में काम करता था। वह बगीचे के पास बने अस्थायी मकान (ढारे) में रह रहा था।
यह भी पढ़ें: आठ कमरों का लकड़ी का मकान आग की लपटों में हुआ राख, देवता का मंदिर सुरक्षित
आग लगने की सूचना पुलिस को शनिवार सुबह मिली। मौके पर गई पुलिस टीम को लोगों ने बताया कि सुबह जब आग लगने का पता चला तब तक अंदर रखा सब कुछ जलकर राख हो चुका था। वहीं एसएचओ कुमारसैन कर्मचंद ने बताया कि आग लगने से नेपाली मजदूर 70 प्रतिशत जल चुका था। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। उन्होंने बताया कि घड़ेवती में गिरीश गौतम के बागीचे में दो सप्ताह पहले ही राजू नेपाली आया था, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।