-
Advertisement
#Kullu में नशे के सौदागरों पर शिकंजा : एक किलो 200 ग्राम #चरस के साथ नेपाली युवक Arrest
कुल्लू। जिला पुलिस चरस तस्करों के खिलाफ अभियान में जुटी हुई है। इसी के तहत पुलिस ने एक नेपाली युवक को चरस के साथ गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार बीती देर रात मणिकर्ण चौकी पुलिस ने शंगणा पुल के पास नाकाबंदी कर रखी थी। उसी दौरान एक नेपाली युवक (Nepali youth ) वहां से गुजर रहा था, जो पुलिस को देखकर घबरा गया।
यह भी पढ़ें: Kotkhai के डाहर में दो मंजिला मकान में Fire, कुछ नहीं बचा पाए घर के लोग
शक के आधार पर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय वल बहादुर थापा निवासी डाम्री आंचल दिशू नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया पुलिस चरस तस्करों पर पूरी नज़र बनाए हुए है। चरस कहां से लाई और कहां से जाई जा रही थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group