-
Advertisement
नीदरलैंड की टीम ने त्रियुंड ट्रैक में धौलाधार की ऊंची चोटियों के किए दीदार
धर्मशाला (पंकज नरयाल)। यहां के HPCA स्टेडियम (HPCA Stadium Dharamshala) में 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले नीदरलैंड (Netherlands Vs South Africa) के खिलाड़ी खुद को हल्का और तनावमुक्त कर लेना चाहते हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के इस मुकाबले से पहले टीम के खिलाड़ियों ने गुरुवार को यहां धौलाधार की पहाड़ियों (Dhauladhar Range) में ट्रैकिंग का जमकर मजा लिया। टीम के खिलाड़ियों ने त्रियुंड तक ट्रैक किया, तस्वीरें लीं और 2016 के टी20 मुकाबलों के दौरान धर्मशाला की तस्वीरों के साथ उन्हें साझा भी किया।
नीदरलैंड के खिलाड़ी बुधवार को यहां पहुंचे थे। होटल में उनका भव्य स्वागत किया था। इस दौरान नीदरलैंड के कुछ खिलाड़ियों ने पारंपरिक लोकनृत्य नाटी (Hiamchal Folk Dance) में भी भाग लिया था। गुरुवार को खिलाड़ियों ने मैक्लोडगंज से त्रियुंड (McLeod Ganj to Triund Trek ) तक का सफर ट्रैक के रूप में पूरा किया। उन्होंने धर्मशाला और मैक्लोडगंज के टूरिस्ट प्लेसेस का पूरा मजा लिया।
धर्मशाला आएगी दक्षिण अफ्रीका की टीम
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम गुरुवार को लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला खेल रही है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका टीम को भी धर्मशाला पहुंचना है। नीदरलैंड पिछले दोनों मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में खिलाड़ियों को थकान और तनाव से निजात दिलाने में हिमाचल (Himachal Hills) की वादियां निश्चित रूप से मददगार हो रही हैं।