-
Advertisement

त्रियुंड में ट्रैकिंग के दौरान लापता दिल्ली के युवक रेस्क्यू
धर्मशाला। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज से त्रियूंड ( Mcleodganj to Triund) में लापता हुए तीन युवकों को रेस्क्यू टीम ने अब सुरक्षित मैक्लोडगंज पहुंचा दिया है। ये तीन युवक दिल्ली के रहने वाले है और त्रियुंड घुमने गए थे इसी बीच शनिवार को तेज बारिश और बर्फबारी( Rain and SnowFall) के बीच वे रास्ता भटक गए और कहीं फंस गए। रास्ता भटकने के बाद इन युवकों ने साथी ने फोन कर सूचना दी। इसके बाद युवकों को रेस्क्यू करने के लिए मैक्लोडगंज पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम रवाना हुई।
परिजनों ने पुलिस थाना मैक्लोडगंज में दी सूचना
पुलिस को लापता युवकों के एक दोस्त ने सूचना दी थी कि दिल्ली से मैक्लोडगंज घूमने गए आशीष दुआ, अनुभव सिंह और अनमोल गावा ट्रैकिंग स्थल त्रियूंड के लिए निकले हैं। इस दौरान वे रास्ता भटक गए। इसकी सूचना उन्होंने फोन के माध्यम से अपने परिजनों को दी, जिस पर परिजनों ने पुलिस थाना मैक्लोडगंज को युवकों के लापता होने के बारे में बताया। सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना मैक्लोडगंज और एसडीआरएफ टीम का गठन लापता युवकों को रेस्क्यू करने के लिए किया गया। वहीं जब रेस्क्यू टीम लापता युवकों को ढूंढने के लिए त्रियूंड की ओर से जा रही थी तो उन्हें रास्ते में ही लापता युवक मिल गए।
जाहिर है कुछ दिनों पहले मैक्लोडगंज से त्रिउंड के लिए ट्रैकिंग पर गई रूस की महिला भी रास्ता भटकने के कारण लापता हो गई थी। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया। इन दिनों मौसम खराब होने के कारण ट्रेकिंग पर गए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।