-
Advertisement
नई शिक्षा नीति पर मंथन के लिए जुटे शिक्षाविद्
नाहन। डा. यशवंत सिंह परमार डिग्री कॉलेज नाहन में नई शिक्षा नीति पर आज से राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित प्रख्यात शिक्षाविद् आरसी सोबती ने किया। दो दिवसीय इस सम्मेलन में देश भर के करीब 80 से 100 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। मीडिया से बात करते हुए पदमश्री अवार्ड से सम्मानित देश के प्रख्यात शिक्षाविद आरसी सोबती ने इस राष्ट्रीय सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति में वह लचीलापन देखने को मिल रहा है, जो प्राचीन शिक्षा नीति में पहले से मौजूद थी।