-
Advertisement
पहली अप्रैल से हिमाचल में महंगा हो रहा सफर, नई दरों से वसूला जाएगा टोल
सोलन। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन दौड़ाने वाले चालकों से पहली अप्रैल से नई दरों से टोल (New rates of toll) वसूला जाएगा। केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय से आदेश जारी हो गए हैं। कालका-शिमला एनएच-5 (Kalka-Shimla NH-5) पर सनवारा टोल प्लाजा पर 10 से 45 रुपए तक की वृद्धि हुई है। टोल प्लाजा संचालक रणछोर कंपनी (Plaza Operator Ranchor Company) के मैनेजर महिंद्र पुंडीयर ने बताया कि एक अप्रैल से कार-जीप का एक तरफ शुल्क 65 और डबल फेयर में 95 रुपए देने होंगे। लाइट कामर्शियल व्हीकल (Light Commercial Vehicle), लाइट गुड्स व्हीकल और मिनी बस को एक तरफ के 105, बस-ट्रक(टू एक्सेल) को एकतरफ के 215ए थ्री एक्सेल कामर्शियल व्हीकल को एक तरफ के 235, हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी (Heavy Construction Machinery) को एकतरफ के 340 और ओवरसीज्ड व्हीकल को एकतरफ के 410 रुपए का शुल्क नई दरों के हिसाब से देना होगा। सनवारा टोल गेट से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालकों को पास की सुविधा भी नियमों के अनुसार दी जाती है। इस पास के अब 280 की जगह 315 रुपए प्रति महीना लगेंगे।