-
Advertisement
Kangana Ranaut की फिल्म Emergency का नया ट्रेलर रिलीज,17 जनवरी को होगी रिलीज
Emergency Trailer 2 Out : हिमाचल के मंडी से बीजेपी सांसद व एक्ट्रेस कंगना रणौत (Kangana Ranaut)की फिल्म इमरजेंसी (Emergency)का आज ट्रेलर जारी हो गया है। कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेलर (Trailer)को शेयर किया। इस फिल्म से आपत्ति के बाद जरनैल सिंह भिंडरांवाला और खालिस्तान संबंधित सीन हटाए गए हैं। लंबे वक्त से विवादों में रहने वाली इस मूवी की रिलीज का रास्ता पहले ही साफ हो चुका है और अब मेकर्स की तरफ से कंगना की इस फिल्म का दूसरा लेटेस्ट ट्रेलर (Second latest Trailer)रिलीज कर दिया गया है।
1975, Emergency — A Defining chapter in Indian History.
Indira: India’s most powerful woman. Her ambition transformed the nation, but her #EMERGENCY plunged it into chaos.🎥 #EmergencyTrailer Out Now! https://t.co/Nf3Zq7HqRx pic.twitter.com/VVIpXtfLov
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 6, 2025
करीब 3 महीने पहले सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद 17 जनवरी को फिल्म रिलीज होगी। इससे पहले ये फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (Central Board of Film Certification) से क्लीयरेंस ही नहीं मिला था।करीब 5 महीने पहले पंजाब के फरीदकोट से निर्दलीय सांसद व खालिस्तान समर्थक सरबजीत सिंह खालसा ने ट्रेलर में दिखाए गए सीनों पर आपत्ति जताई थी। देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Former PM Indira Gandhi)के दौर में लगी इमरजेंसी के पीरियड को इमरजेंसी में दर्शाया गया है। कंगना ना केवल इस फिल्म में अभिनय कर रही हैं, बल्कि इसका निर्देशन भी कर रही हैं। फिल्म में 1975 के राजनीतिक परिदृश्य को जीवंत किया गया है, जिसमें अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के रूप में, श्रेयस तलपड़े युवा अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में, और मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप में अभिनय कर रहे हैं।
पंकज शर्मा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group