-
Advertisement
![maa Chintpurni temple](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/12/maa-Chintpurni-temple.jpg)
मां चिंतपूर्णी के दरबार में लगा नव वर्ष मेला, मंदिर में उमड़े भक्त
सुनैना जसवाल/ ऊना। उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता मां चिंतपूर्णी के दरबार ( Maa Chintpurni Temple) में नव वर्ष मेले का शुभारंभ 31 दिसंबर यानी रविवार को किया गया। माता के दरबार का सबसे कम अवधि का यह मेला नव वर्ष मेला कहलाता है। 31 दिसंबर और पहली जनवरी तक चलने वाले इस नव वर्ष मेले ( New Year mela) में हजारों की संख्या में श्रद्धालु (Devotees) माता के दरबार पहुंचते हैं और नए साल का शुभारंभ माता के दर्शन से ही करने की चाहत लेकर दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंदिर पुजारी संदीप कालिया ने बताया कि नव वर्ष मेले को लेकर तमाम व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाला नव वर्ष तमाम श्रद्धालुओं के लिए मंगलमय हो ऐसी कामना के साथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना भी की जा रही है।
![maa-Chintpurni-temple](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/12/maa-Chintpurni-temple-2.jpg)
सुरक्षा से लेकर सफाई के इंतजाम पूरे
दूसरी तरफ मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा से लेकर सफाई तक हर व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि डीसी राघव शर्मा के सानिध्य में नव वर्ष मेले का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए माता के दरबार को देसी विदेशी और रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है।
![maa-Chintpurni-temple](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/12/maa-Chintpurni-temple-3.jpg)