-
Advertisement
टीम इंडिया से भिड़ंत से पहले बोले टॉम लैथम- हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं
धर्मशाला। यहां के HPCA स्टेडियम पर रविवार को देश और दुनियाभर की निगाहें रहेंगी, क्योंकि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup 2023) की दो अविजित टीमों भारत और न्यूजीलैंड (INDvsNZ) के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। मैच की पूर्व संध्या पर प्रेसवार्ता में न्यूजीलैंड टीम के उप कप्तान (Vice Captain Of New Zealand Team) टॉम लैथम ने कहा कि उनकी टीम दुनिया की किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखती है। हालांकि, उन्होंने माना कि टीम इंडिया (Team India) इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। उसने वर्ल्ड कप में अभी तक कमाल का खेल दिखाया है।
आईपीएल में खेलने का फायदा मिलेगा
लैथम ने कहा कि आईपीएल में चेन्नई सुपरसकिंग्स (CSK) के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने काफी मैच खेले हैं। इससे भारत की पिच और कंडीशन (Pitch And Conditions) के बारे में कई खिलाड़ियों को बखूबी पता है। हम पिछले दो वर्ल्डकप में बेहतरीन खेल दिखा दे रहे हैं। इंग्लैंड में भी हमने बेहतरीन खेल दिखाया था। लैथम ने कहा कि आईसीसी इवेंट में जब भी भारत के साथ मुकाबला हुआ, जोरदार टक्कर देखने को मिली।
ड्यू फैक्टर और ठंडे मौसम का फर्क पड़ेगा
टॉम ने कहा कि इंडिया में बिल्कुल अलग स्थितियां हैं। हम पूरी एनर्जी के साथ खेलेंगे। इंडिया के टॉप ऑर्डर ने अब तक महत्वपूर्ण खेल दिखाया। साथ ही बोलिंग अटैक (Bowling Attack) भी बेहतरीन है। न्यूजीलैंड की टीम भी पूरी तरह से लय में है। धर्मशाला की आऊटफील्ड साधारण है। हमें भी संभलकर खेलना होगा। ये एक नई विकेट है। हम भी इसी बात को ध्यान में रखते हुए टीम प्लान बना रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत से भारत के खिलाफ खेलने में बेहतरीन मदद मिलेगी। धर्मशाला के मैदान में ड्यू फैक्टर (Due Factor) और काफी ठंड (Cold) भी है। न्यूजीलैंड की टीम इन सारे फैक्टर्स का ध्यान रखेगी।