-
Advertisement
नवनिर्वाचित प्रधानों, उपप्रधानों और BDC को दिलाई शपथ, देखें तस्वीरें
शिमला/पालमपुर। हिमाचल में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) समाप्त हो चुके हैं। अब नए चुनें पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों और बीडीसी (BDC) सदस्यों की शपथ का दौर शुरू हो गया है। नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई जा रही है। शपथ के बाद जल्द ही पंचायत प्रधानों (Pradhan) और उपप्रधानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्हें पंचायतीराज एक्ट के बारे जानकारी दी जाएगी। जिला कांगड़ा (Kangra) के विकास खंड भवारना के 18 पंचायत समिति सदस्यों और 42 प्रधानों और उपप्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने दिलवाई।
उपमंडल अधिकारी धीरा विकास जम्वाल ने आज विकास खंड सुलह स्थित भेडू महादेव में 66 पंचायतों के नव निर्वाचित प्रधानों और उप-प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। विकास खंड पंचरुखी के अंतर्गत 35 प्रधानों और उपप्रधानों तथा 15 पंचायत समिति सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा (SDM Palampur Dharmesh Ramotra) ने दिलाई। वहीं, सुलाह ब्लॉक के 24 पंचायत समिति सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
यह भी पढ़ें: #Kangra: लगातार 9वीं बार जीता पंचायत चुनाव, 23 साल की उम्र में पहली बार बने थे प्रधान
एसडीएम ग्रामीण शिमला मनोज ठाकुर (SDM Rural Shimla Manoj Thakur) ने रविवार को मशोबरा (Mashobra) ब्लॉक के नवनिर्वाचित 60 प्रधान व उप प्रधानों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रधान व उप प्रधानों को बधाई देते हुए कहा कि पंचायतें प्रशासन की मूल इकाई मानी जाती हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को नई दिशा मिलती है। एसडीएम ने कहा कि पंचायतीराज एक्ट में पंचायतों को अपने क्षेत्राधिकार में वित्तीय, प्रशासनिक और न्यायिक शक्तियां प्रदान की गई हैं, जिसका प्रयोग सभी प्रधानों को बड़ी सूझबूझ से करना होगा।
नवनिर्वाचित प्रधान व उप-प्रधानों को सरकार द्वारा शीघ्र ही पंचायतीराज एक्ट के बारे प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि सभी प्रधान अपनी पंचायतों में निर्भिक व निष्पक्ष होकर कार्य कर सकें। खंड विकास अधिकारी मशोबरा डॉ. अंकित कोटिया ने बताया कि मशोबरा ब्लॉक के अंतर्गत कुल 30 पंचायतें हैं, जिनके सभी नवनिर्वाचित प्रधान व उप प्रधानों को शपथ दिला दी गई है।